बेटों को ऐसी तरबीयत दें कि वे महिलाओं की इज्जत करना सीखें: शाहरूख खान

Last Updated 08 Jan 2017 01:37:34 PM IST

नए साल के मौके पर बेंगलुरू में छेड़छाड़ की घटना को लेकर उपजे चौतरफा आक्रोश के बीच सुपरस्टार शाहरख खान ने भी इसकी आलोचना की है और कहा है कि मां-बाप को अपने बेटों को ऐसी तरबीयत देनी चाहिए कि वे महिलाओं की इज्जत करना सीखें.


(फाइल फोटो)

31 दिसंबर को बेंगलुरू शहर में नए साल का जश्न उन कई महिलाओं के लिए दु:स्वप्न बन गया जिनके साथ भारी तादाद में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कथित रूप से छेड़छाड़ हुई और देश भर में इस पर लोगों का आक्रोश फूटा.

इस बारे में पूछे जाने पर शाहरूख ने संवाददाताओं को बताया, ‘अन्य सेलीब्रिटी कलाकारों ने इस पर जो कुछ भी कहा है, मेरी भावना भी बिल्कुल वैसी ही है. मेरा मानना है कि यह बिल्कुल गलत है. हम सभी मां-बाप को अपने बेटों को ऐसी तरबीयत देनी चाहिए कि वे छोटी उम्र से ही महिलाओं की इज्जत करना सीखें’.

51 वर्षीय अभिनेता मुंबई में बीती रात डिजाइनर अर्चना कोचर के विशेष फैशन शो पर बोल रहे थे. महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर शाहरूख ने कहा कि महिलाओं के साथ बेहद इज्जत से पेश आना चाहिए, चाहे वह पेशेवर हों या आम गृहणी.

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि महिलाएं मेरे दिल के बेहद करीब हैं, मेरी बेटी, मेरी मां, तमाम लड़कियां मेरे दिल के करीब हैं. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम यह स्वीकार करें और यह सुनिश्चित करें कि वे (महिलाएं) इस धरती पर सबसे अधिक सम्मानित शख्स हैं’.

अभिनेता ने जोर देते हुए कहा, ‘अगर वे नहीं होंगी तो हम यहां नहीं होंगे. कामकाजी महिलाएं, गृहणियां, वो तमाम महिलाएं जो इस दुनिया में हैं उनकी इज्जत करनी चाहिए’.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment