ओम पुरी की झप्पियां याद आएंगी: कबीर बेदी
Last Updated 08 Jan 2017 02:50:56 PM IST
दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी का कहना है कि ओम पुरी हमेशा हमारे साथ रहेंगे और उन्हें उनकी झप्पियां बेहद याद आएंगी.
![]() (फाइल फोटो) |
ओम पुरी के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कबीर ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, \'भारत और विदेशों में ओम पुरी के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें अमर कर दिया. वह हमेशा हमारे साथ हैं और मुझे उनकी झप्पियां हमेशा याद आएंगी\'.
उन्होंने उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की.
Om Puri immortalised himself with outstanding performances in India & abroad. He remains with us. But I\'ll miss his jupphies. pic.twitter.com/lQb3TNPYO5
— KABIR BEDI (@iKabirBedi) January 7, 2017
कबीर ओम पुरी के साथ \'आतंक ही आतंक\' (1995), \'क्रांति\' (2002) और \'चक्रव्यूह\' (2012) जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
| Tweet![]() |