उम्मीद है भारत को कड़ी चुनौती देगा वेस्टइंडीज : रिचर्डस

Last Updated 29 Jul 2019 05:43:03 PM IST

वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्डस ने उम्मीद जतायी है कि भारत के आगामी कैरेबियाई दौरे में उनकी टीम विराट कोहली और साथियों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी।


भारत इस दौरे में तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय, तीन वनडे ओर दो टेस्ट मैच खेलेगा। इस दौरे की शुरुआत अमेरिका के फ्लोरिडा में तीन अगस्त से होगी। दो टेस्ट मैच आईसीसी चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे।

रिचर्डस ने आधिकारिक प्रसारक सोनी पिक्चर्स की मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत और वेस्टइंडीज के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है और इस बार भी मैं इससे कम की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। वेस्टइंडीज टीम की वर्तमान फार्म को देखते हुए मुझे लगता है कि वे भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देंगे। ’’

वेस्टइंडीज मे 1971 में यादगार पदार्पण करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उनके दिल में कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिये पूरा सम्मान किया है। गावस्कर ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज का मेरे दिल में हमेशा विशेष स्थान रहेगा। मैंने वहां अपने करियर की शुरुआत की थी और उनके खिलाड़ियों के प्रति मेरे दिल में भरपूर सम्मान है। ’’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment