1000 रन और 100 विकेट चटकाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं एलिस पैरी

Last Updated 30 Jul 2019 06:56:09 AM IST

आस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन बनाने और 100 विकेट चटकाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनी।


आस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी (file photo)

पैरी (नाबाद 47) और कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 43) के बीच अटूट साझेदारी से आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां महिला एशेज टूर के दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।

पैरी ने पिछले साल नवम्बर में विश्व टी-20 फाइनल में इंग्लैंड की नैट स्किवर को आउट करके 100वां विकेट हासिल किया था जबकि इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को नाबाद 47 रन की पारी के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस प्रारूप में 1000 रन पूरे करने में सफल रहीं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पैरी के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह शानदार है लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। मुझे लगता है कि टी-20 क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम संभवत: पुरुषों के बराबर ही खेलते हं इसलिए मैं अब काफी मैच खेल चुकी हूं- 100 से अधिक।’

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (1416 रन और 98 विकेट) इस उपलब्धि को हासिल करने के काफी करीब थे जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (1471 रन और 88 विकेट) के पास पैरी की बराबरी करने का मौका होगा। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भाषा
ब्राइटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment