कंगना ने हिमाचल सरकार से मानसून से प्रभावित पर्यटन उद्योग को राहत पैकेज देने का आग्रह किया

Last Updated 19 Sep 2025 07:54:45 PM IST

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सरकार से पर्यटन उद्योग को राहत पैकेज देने का आग्रह करते हुए कहा कि मानसून आपदा के दौरान यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है और सभी हितधारक प्रभावित हुए हैं।


कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में लगघाटी, दड़का, भुट्टी, कुल्लू शहर और मणिकरण घाटी के दौरे पर, उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और सेवा पखवाड़ा रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया।

कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंडी से लोकसभा सदस्य ने कहा कि मानसून आपदा के बाद हिमाचल प्रदेश, विशेषकर मनाली में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और आतिथ्य उद्योग से जुड़े सभी लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें होटल व्यवसायी, टैक्सी चालक, छोटे दुकानदार और पर्यटन एवं संबद्ध क्षेत्रों में काम करने वाले लोग शामिल हैं।

कंगना ने कहा, “केंद्र सरकार ने एक बड़ा पैकेज दिया है, लेकिन धन का वितरण राज्य सरकार के पास है। मैं राज्य सरकार से पर्यटन उद्योग को राहत पैकेज देने का आग्रह करूंगी।”

इससे पहले बृहस्पतिवार को जब मीडियाकर्मियों ने उनसे आपदा के दौरान निर्वाचन क्षेत्र से उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “मुझे निशाना मत बनाइए, मैं भी आपदा से प्रभावित एक अकेली महिला हूं।”

उन्होंने कहा था, “मेरा एक रेस्तरां है और आज बिक्री मात्र 50 रुपये थी, जबकि मैं कर्मचारियों को 15 लाख रुपये मासिक वेतन देती हूं।”

हालांकि, इंटरनेट पर यह वीडियो प्रसारित होने के बाद इस टिप्पणी की तीखी आलोचना हुई।

कंगना ने मीडियाकर्मियों और प्रभावशाली लोगों से धैर्य रखने और संतुलित रिपोर्टिंग करने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रातोंरात सड़कें बहाल कर दीं और इसलिए हम यहां पहुंच सके। उन्होंने मीडिया से रचनात्मक पहल और पुनर्वास कार्य के बारे में भी रिपोर्ट करने का अनुरोध किया।

भाषा
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment