राहुल गांधी जानबूझकर और योजना के तहत लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं: रविशंकर

Last Updated 19 Sep 2025 07:28:52 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुनाव आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाने को लेकर शुक्रवार को तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि गांधी " जानबूझकर और योजनाबद्ध तरीके से देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।"


पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दावों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। वह योजनाबद्ध और सुनियोजित ढंग से लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।”

बृहस्पतिवार को राहुल गांधी द्वारा 'एक्स' पर चुनाव आयोग के खिलाफ लगाए गए ‘वोट चोरी’ संबंधी आरोपों का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा, “उन्होंने लिखा कि युवा, छात्र और 'जनरेशन ज़ेड' संविधान बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी रोकेंगे। इसका क्या मतलब है? वह देश में हिंसा को बढ़ावा देना चाहते हैं.. यह बेहद निंदनीय है।”

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि गांधी लगातार सरकार और संवैधानिक संस्थाओं पर झूठे, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे गरिमामय पद की मर्यादा को भी गिरा रहे हैं।”

प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी का बार-बार आरोप लगाना यह दर्शाता है कि कांग्रेस को भारतीय लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है।

राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि 2023 में कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में सॉफ़्टवेयर के माध्यम से वोटरों के नाम हटाए गए और फर्जी आवेदन किए गए।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रसाद ने कहा, “मैं राहुल गांधी को सलाह देता हूं कि वे आरोप लगाने से पहले सही होमवर्क करें। चुनाव आयोग इस मामले की 2023 में ही जांच कर चुका है और जिन सवालों को वे आज उठा रहे हैं, उनका जवाब आयोग पहले ही दे चुका है।”

उन्होंने कहा, “कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, वहां की सरकार क्या कर रही थी? आलंद सीट से कांग्रेस का ही उम्मीदवार जीता और अब वे अपनी ही पार्टी के विधायक की जीत पर सवाल उठा रहे हैं! खैर, मामला अदालत में विचाराधीन है।”

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, “राहुल गांधी 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों पर सवाल उठाकर भारत के मतदाताओं के लोकतांत्रिक निर्णय का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस और उसके नेताओं को इसका जवाब जनता देगी। हम लोग उन्हें और उनकी पार्टी कांग्रेस को लोकतांत्रिक तरीके जवाब देंगे। आगामी चुनावों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा।”

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग से मांग की थी कि वह "वोट चोरों" की रक्षा करना बंद करे और कर्नाटक की सीआईडी द्वारा मांगी गई जानकारी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराए। उन्होंने दावा किया कि आलंद सीट पर 6,018 मतों को हटाने का प्रयास किया गया, जबकि महाराष्ट्र की राजुरा सीट पर 6,850 मतदाताओं को फर्जी तरीके से जोड़ा गया।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment