BFI Election: IOA ने BFI चुनावों में देरी का पता लगाने के लिए समिति की गठित

Last Updated 14 Jul 2025 08:35:05 AM IST

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए - IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा (PT Usha) ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में हो रही देरी के कारणों का पता लगाने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जबकि बीएफआई के अंतरिम पैनल ने रविवार को आासन दिया कि चुनाव 31 अगस्त की समय-सीमा तक हो जाएंगे।


आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा

शुक्रवार को गठित ‘फेक्ट फाइंडिंग’ समिति ‘निष्पक्ष और समय पर’ चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक खाके की भी सिफारिश करेगी।

इस समिति की अध्यक्षता आईओए के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव करेंगे जबकि आईओए कार्यकारी परिषद के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा और अधिवक्ता पायल काकरा इसके सदस्य हैं।

आईओए के 11 जुलाई के कार्यालय आदेश में ऊषा ने कहा, ‘बीएफआई की वर्तमान कार्यकारी समिति का कार्यकाल दो फरवरी को समाप्त हो गया था और तब से नए चुनाव नहीं हुए हैं।’

आदेश में कहा गया कि यह समिति ‘बीएफआई की वर्तमान कानूनी और प्रशासनिक स्थिति की जांच करेगी और भारत में मुक्केबाजी के संचालन और कामकाज पर देरी के प्रभावों का आकलन करेगी।’

यह समिति ‘विश्व मुक्केबाजी के साथ बातचीत सहित आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश करेगी और निष्पक्ष एवं समय पर चुनाव कराने के लिए एक स्पष्ट खाका सुझाएगी।’

समिति को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है जिससे कि ‘विश्व मुक्केबाजी के समक्ष तथ्यात्मक स्थिति प्रस्तुत की जा सके।’ 

इस समिति का गठन खेल मंत्रालय द्वारा पांच जुलाई को लिखे गए एक पत्र के बाद हुआ है जिसमें ऊषा से अनुरोध किया गया था कि ‘विश्व मुक्केबाजी के साथ परामर्श करके एक उपयुक्त व्यवस्था तैयार करें ताकि राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 और बीएफआई के उपनियमों के अनुसार जल्द से जल्द चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment