Javelin Throw: Neeraj Chopra को फिर मिला दूसरा स्थान

Last Updated 24 May 2025 10:28:21 AM IST

भारत के नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में 84.14 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। चोपड़ा ने अपने छठे प्रयास में यह दूरी हासिल की और दूसरा स्थान प्राप्त किया।


नीरज चोपड़ा

जर्मनी के जुलियन वेबर ने दोहा डायमंड लीग की तरह ही इस बार भी पहला स्थान प्राप्त किया। वेबर ने 86.12 मीटर भाला फेंका। तीसरा स्थान ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 83.24 मीटर से प्राप्त किया।

दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा और जुलियन वेबर-दोनों ने 90 मीटर की बाधा पार की थी लेकिन शुक्रवार की रात कोई भी प्रतियोगी इस दूरी तक नहीं पहुंच सके।

2021 से यह लगातार 22वां मौका है जब नीरच चोपड़ा पहले दो स्थानों पर रहे हैं। एक दिन पहले ही नीरज ने कहा था कि उनकी निगाहें 90 मीटर पार करना है। जब से दोहा में उन्होंने पहली बार इस दूरी को हासिल किया है, उनका आत्मविश्वास शिखर पर है।

एजेंसी
ओरलेन, पोलैंड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment