California Diwali Holiday: कैलिफोर्निया में पहली बार दिवाली के अवसर पर राजकीय अवकाश होगा घोषित, गवर्नर के हस्ताक्षर का इंतजार

Last Updated 08 Oct 2025 09:34:07 AM IST

California Diwali Holiday: भारतीय प्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में कैलिफोर्निया ने दिवाली पर आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है। इस तरह कैलिफोर्निया अमेरिका का तीसरा राज्य बन गया है जिसने भारत के इस प्रकाश पर्व को आधिकारिक तौर पर अवकाश के रूप में मान्यता दी है।


कैसे पास हुआ दीवाली पर छुट्टी का बिल

कैलिफोर्निया विधानसभा के सदस्य अश कालरा द्वारा पेश किए गए इस बिल AB 268 को सितंबर 2025 में कैलिफोर्निया विधानमंडल (लेगिस्लेचर) ने पारित कर दिया और यह बिल सीनेट में 36-4 और असेंबली में 76-4 वोट से यह पास हुआ। 

अब बता दें कि इसमें गवर्नर की भूमिका क्या है। असल में, अब यह बिल गवर्नर गेविन न्यूसम के पास है, जिन्हें 12 अक्टूबर 2025 तक हस्ताक्षर करने हैं। यदि वे हस्ताक्षर कर देते हैं, तो दिवाली आधिकारिक रूप से कैलिफोर्निया का राजकीय अवकाश बन जाएगा। 

जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे पहले से "घोषित" बताया गया है, लेकिन हकीकत में यह बिल अभी अंतिम चरण में है। 

इस बिल के तहत राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर पेड लीव (वेतन सहित छुट्टी) का विकल्प मिलेगा।

यही नहीं, पब्लिक स्कूल और कम्युनिटी कॉलेज यूनियनों के साथ समझौते से दिवाली पर बंद रह सकते हैं।

साथ ही इस बिल में यह भी कहा कहा गया है कि अदालतों पर यह बिल लागू नहीं है। यानी अदालतें खुली रहेंगी।

विदेश में भारत के बहुत से लोग रहते हैं, जिन्हें दीवाली पर्व का इंतजार रहता है और त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। दिवाली (प्रकाश का त्योहार) हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदायों द्वारा मनाया जाता है। कैलिफोर्निया में बड़ी संख्या में दक्षिण एशियाई आबादी है, इसलिए यह कदम सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देगा।

साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह अमेरिका का तीसरा राज्य होगा जो दिवाली को आधिकारिक अवकाश घोषित करेगा। 

अश कालरा ने कहा, "यह बिल भारतीय डायस्पोरा को दुनिया के सबसे पुराने धार्मिक त्योहारों में भाग लेने में मदद करेगा।" 

कैलिफोर्निया के गवर्नर यदि इस बिल पर हस्ताक्षर कर देते हैं, तो 2025 की दिवाली (20 अक्टूबर) से यह लागू हो जाएगा। 

समयलाइव डेस्क
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment