कश्मीर के ऊंचे इलाकों में फिर से हिमपात, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

Last Updated 08 Oct 2025 11:59:50 AM IST

कश्मीर के कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और ऊंचे इलाकों में मंगलवार को फिर से हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


मौसम में हुए इस बदलाव के कारण घाटी में दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है।

गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, अरु घाटी, चंदनवाड़ी और कोकेरनाग सहित कुछ जगहों में बर्फबारी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले में मुगल रोड पर पीर की गली और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज़ोजिला दर्रे में भी ताजा बर्फबारी हुई, जिसके कारण ये सड़कें बंद हो गईं।

अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप, गुलमर्ग के अफ़रवत और गुरेज घाटी के राजदान दर्रे सहित जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भी ताज़ा बर्फबारी हुई है।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर शहर सहित कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

घाटी में दिन के तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सामान्य तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहता है।

मौसम विभाग ने मंगलवार दोपहर तक हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है। विभाग ने बताया कि इसके बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment