Air Force Day 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना दिवस पर वायुसेना कर्मियों को दी बधाई
Last Updated 08 Oct 2025 11:46:26 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वायुसेना दिवस पर वायुसेना कर्मियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारतीय हवाई क्षेत्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
![]() |
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वायु सेना दिवस पर सभी साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई।
भारतीय वायु सेना बहादुरी, अनुशासन और सटीकता से कार्यों को अंजाम देने की प्रतीक है।
उन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों सहित हमारे आसमान की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’
मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी उनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रहती है।
उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता, पेशेवर अंदाज और अदम्य साहस हर भारतीय को गौरवान्वित करता है।
| Tweet![]() |