Tu Meri Poori Kahani: श्वेता बोथरा की फिल्म 'तू मेरी पूरी कहानी' शानदार प्रेरक कहानी

Last Updated 28 Sep 2025 11:47:12 AM IST

Tu Meri Poori Kahani: महिदपुर रोड (उज्जैन) की युवा लेखिका और गीतकार श्वेता बोथरा (Shweta Bothra) अपनी नई फ़िल्म “तू मेरी पूरी कहानी” (Tu Meri Poori Kahani) के साथ बॉलीवुड में एक और अहम पड़ाव पर पहुँची हैं।


यह फ़िल्म 26 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई जिसका शानदार रिस्पॉंस मिला।

फ़िल्म के बारे में आपको बताते हैं कि “तू मेरी पूरी कहानी” एक ऐसी लड़की की दास्तान है, जो ज़िंदगी के अहम मोड़ पर प्यार और करियर में से किसी एक को चुनने की चुनौती का सामना करती है। उसका यही फैसला उसकी पूरी ज़िंदगी की दिशा तय करता है। महेश भट्ट के मार्गदर्शन में बनी इस फ़िल्म का निर्देशन सुहृता दास ने किया है। कहानी श्वेता बोथरा और सुहृता दास ने मिलकर लिखी है, जबकि डायलॉग्स और गीत श्वेता बोथरा के शब्दों से सजे हैं। संगीत अनु मलिक का है और गानों को अपनी आवाज़ दी है पापोन, विशाल मिश्रा और अनमोल मलिक ने।

फिल्म तू मेरी पूरी कहानी का ट्रेलर यहां देखें

श्वेता बोथरा की प्रेरक यात्रा

उज्जैन ज़िले के छोटे कस्बे महिदपुर रोड से आने वाली श्वेता बचपन से ही कविताएँ और कहानियाँ लिखने का सपना देखती थीं। मीडिया मैनेजमेंट में MBA करने के बाद उन्होंने इंदौर की एक विज्ञापन एजेंसी में क्लाइंट सर्विसिंग से करियर की शुरुआत की, लेकिन लिखने का जुनून उन्हें हमेशा पुकारता रहा। अपने बॉस कविता और अमित कोसरवाल के सहयोग से उन्होंने कॉपीराइटिंग में क़दम रखा और यही सफ़र उन्हें इंदौर से मुंबई तक ले आया।

फिल्म तू मेरी पूरी कहानी के पूरे गाने यहां सुनें

आज श्वेता महेश भट्ट के राइटिंग रूम में बतौर लेखक और गीतकार काम कर रही हैं। “तू मेरी पूरी कहानी” से पहले वे 1920: हॉरर्स ऑफ़ द हार्ट, तुमको मेरी क़सम के गाने लिख चुकी हैं और कई वेब सीरीज़ के लिए लेखन कर चुकी हैं।

उनका नाम IMDb पर अनामिका (Anamika) (2022), जुदा होके भी (Judaa Hoke Bhi) (2022), द ऑडियो फिल्म प्रोजेक्ट विद विक्रम भट्ट (The Audio Film Project with Vikram Bhatt) (2021), बिसात (Bisaat) (2021), और हम तुम्हें मरने न देंगे) (Hum Tumhe Marne Na Denge (2024) जैसे प्रोजेक्ट्स में भी क्रेडिटेड है, जो उनके बहुआयामी लेखन कौशल को दर्शाता है।

अनु मलिक का बेहतरीन गाना यहां देखें

नई दिशा- सपनों की उड़ान

मीडिया इंडस्ट्री को अक्सर नेपोटिज़्म के आरोपों का सामना करना पड़ता है, लेकिन श्वेता बोथरा और सुहृता दास ने बिना किसी गॉडफादर के अपने दम पर जगह बनाई है। महिदपुर रोड जैसे छोटे कस्बे से आने वाली श्वेता यह साबित करती हैं कि अगर सपने देखने का साहस और उन्हें पूरा करने का जुनून हो तो कोई मंज़िल दूर नहीं।

“तू मेरी पूरी कहानी” सिर्फ़ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि हर उस लड़की का आईना है जो प्यार और करियर के बीच चुनाव करने की दुविधा से गुज़रती है। यह फ़िल्म देश की हर युवा महिला को यह सोचने पर मजबूर करती है, अगर ज़िंदगी आपको ऐसा चुनाव करने पर मजबूर करे, तो आप क्या चुनेंगी?

सुरेन्द्र देशवाल/समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment