Singer Zubeen Garg Death Mystery: जुबिन गर्ग के परिवार ने असम CID में दर्ज कराई शिकायत, मौत मामले की जांच की मांग

Last Updated 28 Sep 2025 02:04:58 PM IST

Singer Zubeen Garg Death Mystery: असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के परिवार ने सिंगापुर में डूबने से हुई गर्ग की मौत के संबंध में राज्य के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) में शिकायत दर्ज कराई है और घटना की गहन जांच की मांग की है।


गर्ग के करीबी रिश्तेदार मनोज कुमार बोरठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने शनिवार को ईमेल के जरिए सीआईडी को शिकायत भेजी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी मौत की परिस्थितियों की गहन जांच चाहते हैं।’’

शिकायत पर हस्ताक्षर करने वालों में मनोज के अलावा गर्ग की पत्नी गरिमा और उनकी बहन पाल्मे बोरठाकुर भी शामिल हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें गर्ग के परिवार से शिकायत मिली है और हम उस पर गौर कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि सीआईडी का विशेष जांच दल (एसआईटी) 19 सितंबर को सिंगापुर में गायक-संगीतकार की मौत से जुड़ी घटनाओं की जांच कर रहा है और परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत को भी उसी के साथ जोड़ा जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि एसआईटी की एक टीम रविवार को गुवाहाटी के काहिलीपाडा इलाके में स्थित गर्ग के आवास पर गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुछ बातें जाननी थीं और हमारे अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात की। उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।’’

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment