कनाडा के PM कार्नी ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति लाने के लिए की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना
Last Updated 08 Oct 2025 09:10:41 AM IST
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भारत और पाकिस्तान के बीच "शांति" लाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंगलवार को सराहना की और अमेरिकी नेता को "परिवर्तन लाने वाला राष्ट्रपति" करार दिया।
![]() |
ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कार्नी ने कहा, ‘‘ आप परिवर्तन लाने वाले राष्ट्रपति हैं... अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, नाटो साझेदारों की रक्षा व्यय के प्रति अभूतपूर्व प्रतिबद्धता, भारत और पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान और आर्मेनिया तक शांति की दिशा में प्रयास, और ईरान को आतंक की शक्ति के रूप में कमजोर करना, ये सब आपके नेतृत्व में संभव हुआ है।"
| Tweet![]() |