PM Modi Visit Mumbai: PM मोदी नवी मुंबई हवाई अड्डे और मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

Last Updated 08 Oct 2025 08:54:51 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी बुधवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे।


एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मोदी 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटर के लिए भारत के पहले एकीकृत ‘कॉमन मोबिलिटी ऐप’- ‘मुंबई वन’ की भी शुरुआत करेंगे।

य‍ह विश्‍व के सबसे दक्ष हवाई अड्डों में से एक होगा। यह हर साल 9 करोड़ यात्रियों और 32 लाख 50 हजार मीट्रिक टन माल की आवाजाही को संभालेगा।

प्रधानमंत्री मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेस 2 बी का लोकार्पण करेंगे। यह करीब 12 हजार 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। वे 37 हजार 270 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित समूची मुंबई मेट्रो लाइन-3 राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले एकीकृत सार्वजनिक परिवहन ऐप ‘मुंबई वन’ का भी शुभारंभ करेंगे, जो 11 परिवहन ऑपरेटरों को जोड़ेगा। इससे डिजिटल टिकटिंग और वास्तविक समय में यात्रा अपडेट की सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी कल मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की मेजबानी करेंगे। दोनों नेता विजन 2035 के विविध पहलुओं में भारत-ब्रिटेन व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करेंगे।

वे जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 को संबोधित करेंगे, जिसमें एआई, नवाचार और समावेशी वित्त पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment