British PM Keir Starmer visit Indiaब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर मुंबई पहुंचे, देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार ने किया स्वागत

Last Updated 08 Oct 2025 08:22:00 AM IST

British PM Keir Starmer visit India: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक से पहले बुधवार को भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचे।


महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार ने लंदन से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आए स्टार्मर का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय मुंबई यात्रा के दौरान अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर से मिलेंगे। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं और व्यापार एवं निवेश के प्रमुख आधार स्तंभों में की गई पहलों में प्रगति का जायजा लेंगे।

बुधवार से शुरू हो रही अपनी यात्रा के दौरान मोदी मुंबई में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

दोनों नेता बृहस्पतिवार को भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी के एक केंद्रीय स्तंभ के रूप में भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर व्यवसायों एवं उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

मोदी और स्टार्मर क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ भी बातचीत करेंगे।

बृहस्पतिवार को दोनों नेता ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ (जीएफएफ) के छठे संस्करण में भी हिस्सा लेंगे और इस अवसर पर लोगों को संबोधित करेंगे।

‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025’ दुनिया भर के नवप्रवर्तकों, नीति निर्माताओं, केंद्रीय बैंकरों, नियामकों, निवेशकों, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के नेताओं को एक साथ लाने वाला कार्यक्रम है।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), संवर्धित बुद्धिमत्ता, नवप्रवर्तन और समावेशन से प्रायोजित सम्मेलन का मुख्य विषय ‘बेहतर दुनिया के लिए वित्त को सशक्त बनाना’, एक नैतिक और टिकाऊ वित्तीय भविष्य को आकार देने में प्रौद्योगिकी एवं मानवीय दृष्टिकोण की प्रगति पर प्रकाश डालता है।

इस वर्ष के आयोजन में 75 से अधिक देशों से 1,00,000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े ‘फिनटेक’ (वित्तीय कार्यों में प्रौद्योगिकी का उपयोग) सम्मेलनों में से एक बन जाएगा।

इस आयोजन में लगभग 7,500 कंपनियां, 800 वक्ता, 400 प्रदर्शक और भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय क्षेत्राधिकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले 70 नियामक भाग लेंगे।

भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में सिंगापुर का ‘मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर’, जर्मनी का ‘ड्यूश बुंडेसबैंक’, ‘बैंक डी फ्रांस’ और ‘स्विस फाइनेंशियल मार्केट सुपरवाइजरी अथॉरिटी’ (एफआईएनएमए) जैसे प्रसिद्ध नियामक शामिल हैं। उनकी भागीदारी वित्तीय नीति संवाद और सहयोग के वैश्विक मंच के रूप में जीएफएफ के बढ़ते कद को रेखांकित करती है।

अपनी मुंबई यात्रा के दौरान मोदी नवनिर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करेंगे और मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का आरंभ तथा लोकार्पण भी करेंगे।

मोदी 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे।

वह 11 सार्वजनिक परिवहन संचालकों के लिए भारत के पहले एकीकृत ‘कॉमन मोबिलिटी ऐप’ ‘मुंबई वन’ की भी शुरुआत करेंगे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment