उड़ीसा: खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्र की गर्दन में घुसा भाला, 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद निकाला गया

Last Updated 18 Dec 2022 08:53:53 AM IST

ओडिशा के बोलनगीर जिले के अगलपुर बॉयज हाई स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद के दौरान एक भयावह घटना में एक छात्र के गले में भाला घुस गया।


उड़ीसा: खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्र की गर्दन में घुसा भाला, 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद निकाला गया

सूत्रों के अनुसार नौवीं कक्षा का छात्र सदानंद मेहर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मैदान में खड़ा था। इससे पहले कि वह कुछ देख या समझ पाता भाला उसकी गर्दन पर जा घुसा।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंबिका महकुद ने कहा कि भाला फेंक प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करते समय एक लड़के ने भाला फेंका था जो सदानंद को लगा।

सदानंद को भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की एक टीम ने तीन घंटे की लंबी सर्जरी के बाद बच्चे को बचाने में कामयाबी हासिल की।

अस्पताल के डॉक्टर प्रभात रंजन रथ ने कहा कि सदानंद की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और उनकी निगरानी की जा रही है।

सदानंद के पिता गुरुदेव मेहर ने सफलतापूर्वक सर्जरी करने के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए लड़के को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा।

रेड क्रॉस फंड से लड़के को 30 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई है।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment