शतरंज ओलंपियाड : चीन को हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में

Last Updated 24 Aug 2020 01:49:03 AM IST

आर. प्रागनानंदा और दिव्या देशमुख की महत्वपूर्ण जीत से भारत ने रविवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के शुरुआती दौर के नौवें और अंतिम मुकाबले में मजबूत चीन को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।


आर. प्रागनानंदा

भारतीय टीम शीर्ष डिविजन पूल ‘ए’ में शीर्ष पर रही और अब 28 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में खेलेगी जिसमें प्रतिद्वंद्वी तय होना बाकी है।

भारत ने अंडर-20 बोर्ड पर चार ड्रा और दो जीत की बदौलत जीत हासिल की। 15 साल के प्रागनानंदा ने लियू यान को मात दी। पूर्व विश्व अंडर-10 और अंडर-12 चैंपियन दिव्या देशमुख ने जिनेर झू को मात दी। भारतीय कप्तान विदित गुजराती और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन के बीच बाजी ड्रा रही और पी. हरिकृष्णा ने भी यांग्यी यु से अंक बांटे। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने दुनिया की नंबर एक यिफान होऊ से बाजी ड्रा कराई। डी. हरिका ने भी मौजूदा विश्व चैंपियन वेंजुन हु के खिलाफ अंक बांटे।

भारत ने पूल ए में 17 अंक और 39.5 बोर्ड अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया जिससे वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने कहा कि वह चीन पर जीत से खुश हैं और उन्होंने इसका श्रेय युवाओं (प्रागनानंदा और दिव्या) को दिया।

पूल का विजेता सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगा जबकि चार पूल से दूसरे-तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नाकआउट के शुरुआती चरण में पहुंचेंगी। इससे पहले सातवें दौर में भारत ने जॉर्जिया पर 4-2 से और आठवें दौर में जर्मनी पर 4.5-1.5 अंक से जीत हासिल की।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment