कोविड-19 महामारी का प्रकोप कम होने पर बाईचुंग भूटिया के नाम पर बन रहे स्टेडियम का होगा उद्घाटन
भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और कप्तान बाईचुंग भूटिया के नाम पर बन रहे 15000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम का उद्घाटन कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होने पर किया जाएगा। इस स्टेडियम में दूधिया रोशनी की भी व्यवस्था होगी।
![]() फुटबॉलर और कप्तान बाईचुंग भूटिया (file photo) |
नामची में बना यह स्टेडियम तिनकिताम में भूटिया के जन्मस्थान से 25 किलोमीटर दूर है।
सिक्किम फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मेनला एथेनपा के हवाले से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा, ‘‘यह भारत के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक के प्रति हमारा सम्मान है। संन्यास लेने के बाद भी बाईचुंग भूटिया कई के लिए आदर्श है और सिक्किम ही नहीं बल्कि भारत में फुटबॉलरों को प्रेरित करते रहेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने भारतीय फुटबॉल के लिए जो किया है हम उसकी कीमत अदा नहीं कर सकते। लेकिन उनके नाम पर स्टेडियम का नाम रखकर हम इस महान फुटबॉलर के प्रति सम्मान दिखाना चाहते हैं। ’’
| Tweet![]() |