हिमाचल के मंडी में बारिश से तबाही, भूस्खलन से 3 लोगों की मौत; धरमपुर बस स्टैंड जलमग्न

Last Updated 16 Sep 2025 12:03:16 PM IST

हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और मंडी में एक बस स्टैंड जलमग्न हो गया।


अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के नेहरी क्षेत्र के बोई पंचायत में भूस्खलन के बाद एक मकान ढह जाने से तीनों की मौत हो गई।    

मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने ‘एजेंसी’ को बताया कि तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है।        

अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण मंडी जिले के धरमपुर में सोन और भारंद नालों में बाढ़ आ गई, जिससे एक बस स्टैंड में पानी भर गया, एक वर्कशॉप, पंप हाउस, दुकानों और 20 से अधिक बसों को नुकसान पहुंचा।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, "धरमपुर बस स्टैंड, दो दर्जन से अधिक एचआरटीसी बसों, दुकानों, पंप हाउस और कुछ वर्कशॉप को नुकसान पहुंचा है।"

शिमला में शहर के मध्य में हिमलैंड के निकट भूस्खलन के कारण कई वाहन मलबे में दब गए तथा मुख्य सर्कुलर रोड अवरुद्ध हो गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा।     

हिमलैंड के पास अपने वाहन में सो रहे गौतम और राहुल शुक्ला ने बताया, “रात करीब एक बजे भारी बारिश हो रही थी, तभी हमने मलबे के गिरने की तेज आवाज सुनी और तुरंत अपने वाहनों को वहां से हटाया।"

 

भाषा
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment