जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियार तस्करी की कोशिश नाकाम, एक एके राइफल बरामद
Last Updated 16 Sep 2025 01:14:47 PM IST
सुरक्षा बलों ने मंगलवार को यहां आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और एक मैगजीन तथा एक एके ‘असॉल्ट राइफल’ बरामद की।
![]() |
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस द्वारा अरनिया में चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान में यह बरामदगी की गई।
उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था।
| Tweet![]() |