ISSF World Cup : भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने कांस्य जीता पदक

Last Updated 03 Mar 2017 09:09:06 PM IST

भारत के अंगद वीर सिंह बाजवा ने शुक्रवार को दिल्ली में अमेरिका के हेली डुन के साथ मिलकर आईएसएसएफ विश्वकप की मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.


(फाइल फोटो)

शुक्रवार की यह स्पर्धा अलग तरह की थी और पहली बार हुई है जब किसी एक देश के निशानेबाज को दूसरे देश के निशानेबाज के साथ जोड़ी बनाने का मौका मिला. यह विश्वस्तर पर खेल के इतिहास में पहली बार हुआ.

हालांकि यह सिर्फ परीक्षण स्पर्धा थी, इसलिये इसे आधिकारिक विश्वकप पदक नहीं माना गया. हेडन स्टीवर्ट और तीन बार के ओलंपिक चैम्पियन व महान स्कीट निशानेबाज किम्बरले रोडे ने अर्जेंटीना के फेडरिको और मेलिसा गिल को स्वर्ण पदक के मैच में 29-26 को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया.



अंगद और हेली ने मिलकर रोबर्ट जानसन और कैटलिन कोनोर को कांस्य पदक के मैच में 28-26 से पछाड़ा. भारत ने इस तरह अपना अभियान पांच पदक, एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य से अपना अभियान समाप्त किया.

इसके अलावा मेजबान देश ने अंगद के मिश्रित टीम स्कीट में कांस्य के अलावा मिश्रित टीम 10 मी एयर पिस्टल में ग्रां प्री गोल्ड जीता था. अंगद ने कहा, ‘यह शानदार था. मैंने इस अनुभव का लुत्फ उठाया.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment