टेनिस : दुबई मीट के फाइनल में एंडी मरे
विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिसाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने दूसरी बार दुबई टेनिस मीट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बना ली है.
![]() ब्रिटेन के एंडी मरे (फाइल फोटो) |
मरे ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में फ्रांस के लुकास पाउली को 7-5, 6-1 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई.
बीबीसी के मुताबिक, मरे को पहला सेट जीतने में मेहनत करनी पड़ी. दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस को दो-दो बार तोड़ा, लेकिन अंतत: मरे ने 68 मिनट में यह सेट अपने नाम किया.
दूसरे सेट में मरे ने आसानी से फ्रांसीसी खिलाड़ी को मात देते हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.
फाइनल में उनका सामना स्पेन के फर्नाडो वर्डास्को से होगा. वर्डास्को ने दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स के रोबिन हासे को 7-6 (7-5) 5-7 6-1 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
मैच के बाद मरे ने कहा, "यह मुश्किल मुकाबला था. मैंने इस मैच में कई गलतियां की, लेकिन कुछ अच्छी बातें भी रहीं. जैसे-जैसे मैच बढ़ता गया, मेरी सर्विस बेहतर होती चली गई."
मरे इससे पहले इस टूर्नामेंट के फाइनल में 2012 में रोजर फेडरर से मात खा चुके हैं.
| Tweet![]() |