जोकोविच मैक्सिको ओपन से बाहर, नडाल सेमीफाइनल में
Last Updated 03 Mar 2017 02:47:27 PM IST
राफेल नडाल ने जापान के योशिहितो निशियोका को सीधे सेटों में हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
![]() जोकोविच और नडाल (फाइल फोटो) |
लेकिन शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को क्वार्टर फाइनल में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
वि के नंबर दो खिलाड़ी जोकोविच को गुरूवार की रात खेले गये मैच में आस्ट्रेलिया के छठे वरीय निक किर्गियोस ने 7-6, 7-5 से हराया. यह इन दोनों का आपस में एटीपी टूर में पहला मुकाबला था.
आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने वाले जोकोविच एक घंटे 47 मिनट तक चले मैच में संघर्ष करने के बावजूद जीत दर्ज करने में नाकाम रहे. किर्गियोस सेमीफाइनल में अमेरिका के सैम क्वेरी से भिड़ेंगे.
नडाल ने शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी करके निशियोका को 7-6, 6-3 से हराया. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मारिन सिलिच से होगा.
| Tweet![]() |