एटलेटिको मैड्रिड के स्ट्राइकर फर्नांडो टोरेस के मस्तिष्क में चोट नहीं, स्पेनिश फुटबाल को मिली राहत

Last Updated 03 Mar 2017 01:19:37 PM IST

स्पेनिश फुटबाल प्रेमियों को शुक्रवार को तब राहत की सांस ली जब सीटी स्कैन से पता चला कि मैदान पर सिर टकराने से लगी चोट के कारण एटलेटिको मैड्रिड के स्ट्राइकर फर्नांडो टोरेस के मस्तिष्क को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.


टोरेस के मस्तिष्क में चोट नहीं (फाइल फोटो)

टोरेस गुरूवार को मैड्रिड में एटलेटिको और डेपोरटिवो ला कोरूना के बीच 1-1 से बराबर छूटे मैच के दौरान सिर में चोट लगने से मैदान पर बेहोश हो गये और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मैच समाप्त होने से पहले पांच मिनट पहले 32 वर्षीय टोरेस और डेपोरटिकवो के अलेक्स बर्गानटिनोस के सिर आपस में टकरा गये. इससे टोरेस के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी और वह धड़ाम से नीचे गिर गये. ऐसा लग रहा था कि वह चोट लगने के तुरंत बाद ही बेहोश हो गये थे.

एटलेटिको ने बयान में कहा, ‘‘फर्नांडो टोरेस के सिर और गर्दन का सीटी स्कैन कराया गया जिससे पता चला कि इस स्ट्राइकर को कोई खतरनाक चोट नहीं लगी है.’



बयान के अनुसार, ‘‘हमारे खिलाड़ी की स्थिति स्थिर है. वह होश में है और बात कर रहा है. मैच के अंतिम क्षणों में उनके सिर में चोट लगी और उन्हें तुरंत ही एंबुलेन्स से ला कोरूना के मॉडल हास्पिटल ले जाया गया. वह अभी एक रात अस्तपाल में चिकित्सकों की देखरेख में रहेंगे.’

टोरेस जब मैदान पर गिरे तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने तुरंत ही चिकित्सकीय सहायता के लिये कहा. एटलेटिको के डिफेंडर जोस मारिया गिमिनेज काफी घबराये हुए दिख रहे थे और वह रोने लगे. टोरेस को जब मैदान से बाहर ले जाया जा रहा था तो डेपोरटिवो के प्रशंसक भी अपनी सीटों से खड़े हो गये.

एटलेटिको के खिलाड़ी फिलिप लुई ने कहा, ‘‘हम सभी घबरा गये थे. अभी तक हमें जो समाचार मिले हैं वह अच्छे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फर्नांडो की स्थिति बेहतर है.’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment