ISSF World Cup : निशानेबाज शीराज शेख स्कीट फाइनल में छठे स्थान पर रहे

Last Updated 02 Mar 2017 07:10:30 PM IST

भारतीय निशानेबाज शीराज शेख गुरुवार को दिल्ली में क्वालीफिकेशन चरण में शानदार प्रदर्शन से अपने पहले आईएसएसएफ विश्वकप के फाइनल दौर में पहुंचे लेकिन छठे स्थान पर रहकर पुरूष स्कीट स्पर्धा से बाहर हो गये.


भारतीय निशानेबाज शीराज शेख (फाइल फोटो)

शेख ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और क्वालीफाइंग में उन्होंने 121 अंक जुटाये. शूट आफ में में वह पूर्व विश्व चैम्पियन और दुनिया के आठवें नंबर के निशानेबाज डेनमार्क के जेसपर हेनसन से बेहतर रहे. लेकिन वह फाइनल में यह कारनामा नहीं दोहरा सके.

यह शेख का स्कीट निशानेबाजी के सात वर्षों में पहला विश्वकप फाइनल था. वह हाल में अबुधाबी में हुई एशियाई शाटगन चैम्पियनशिप के भी फाइनल में पहुंचे थे जिसमें वह पांचवें स्थान पर रहे थे.

इस 26 वर्षीय निशानेबाज ने क्रिकेटर के तौर पर शुरूआत की थी और अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्राफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. शेख ने 20 शाट में कुल 16 से छठा स्थान हासिल किया. वह शुरू में कुछ शाट चूक गये.

इटली के रिकाडरे फिलिपेली (57) ने हमवतन और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन गैब्रिरेली रासेटी (53) को पछाड़ा और स्वर्ण पदक जीता. आस्ट्रेलिया के पॉल एडम्स (45) ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

शेख ने कहा, ‘यह अच्छा अनुभव था. मुझे अच्छा लगा लेकिन मैं कुछ शाट चूक गया. सुधार की अब भी गुजांइश है.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment