Jammu Kashmir: डोडा में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसक प्रदर्शन के बाद हुआ था बंद

Last Updated 16 Sep 2025 04:08:03 PM IST

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक सप्ताह के निलंबन के बाद मंगलवार को 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं।


यहां आठ सितंबर को मौजूदा आप विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लेने के बाद विरोध प्रदर्शन हुए थे, लेकिन अब जनजीवन लगभग सामान्य हो गया है।

जिले भर में कम गति वाली मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी सुबह के शुरुआती घंटों में बहाल कर दी गई, लेकिन स्थानीय निवासियों ने 2जी की सीमित बैंडविड्थ के कारण ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच में कठिनाइयों की सूचना दी और सेवाओं की पूर्ण बहाली की मांग की।

अधिकारियों ने रविवार को जिले के अधिकांश हिस्सों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया और बीएनएसएस की धारा 163 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया, जिससे सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं। शैक्षणिक संस्थान भी सोमवार को तीन सप्ताह बाद फिर से खुल गए।

डोडा निवासी फिरोज अहमद ने कहा, ‘‘हम 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की बहाली का स्वागत करते हैं, लेकिन मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन खरीदारी और सरकारी सेवाओं तक पहुंच के लिहाज से यह अपर्याप्त साबित हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि 26 अगस्त से छह सितंबर के बीच भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ और उसके बाद आठ सितंबर के बाद एक हफ्ते तक अशांति और प्रतिबंधों के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘एटीएम खाली हो गए हैं और बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं...सरकार को लोगों को राहत देने के लिए मोबाइल फोन पर 4जी सेवाएं तुरंत बहाल करनी चाहिए।’’

आप की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मलिक को आठ सितंबर को जिले में सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। उनकी हिरासत के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी और मोबाइल इंटरनेट तथा ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद कर दीं।
 

भाषा
डोडा/जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment