पीएम ने राष्ट्र को सौंपे 35 PSA ऑक्सीजन संयंत्र

Last Updated 08 Oct 2021 03:16:03 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत स्वास्थ्य और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की तरफ लगातार बढ़ रहा है और खासतौर पर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान बहुत जल्द अपने 100 करोड़ के लक्ष्य की ओर जा रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से देशभर में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एबसॉप्र्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करने के बाद दिए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 100 साल के सबसे बड़े कोरोना वायरस संकट का भारत ने बहुत बहादुरी से सामना किया है जिसे दुनिया बहुत बारीकी से देख रही है।

देश का सबसे बड़ा कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान भारत की एकजुटता का प्रतीक बन गया है।

देश के लिए यह गर्व की बात है कि अभी तक कोरोना रोधी टीकाकरण की 93 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल एक जांच प्रयोगशाला से अब 3,000 प्रयोगशालाओं तक का नेटवर्क बन गया है।

उन्होंने कहा ‘मेड इन इंडिया’ के अभियान के तहत आज हम दूरदराज के इलाकों तक वेंटिलेटर पहुंचा रहे हैं।

भारत ने कोरोना वायरस की लड़ाई में बड़ी जनसंख्या के साथ ही अपने भूगोल के कारण भी दोहरी चुनौती का निरंतर सामना किया।

भारत ने सामान्य दिनों में प्रतिदिन होने वाले 900 मीट्रिक टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन 10 गुना से ज्यादा बढ़ा दिया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment