तिकोनिया मामले को फायदे के लिए यूज कर रहा विपक्ष : योगी

Last Updated 21 Feb 2022 01:55:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया कांड की तुलना जलियांवाला बाग से करने वाले विपक्ष पर राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकरण में कानून अपना काम कर रहा है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी ने दावा किया कि उन्हें गोरखपुर नगर सीट से अपने चुनाव को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि अपराधी और माफिया तत्वों को टिकट देकर और आतंकवादियों की मदद करके सपा ने यह साफ कर दिया है कि वह रत्ती भर भी नहीं बदली।

सपा अध्यक्ष अखिलेश द्वारा पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में चार किसानों की कथित तौर पर वाहन से कुचलकर हुई मौत के मामले की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से किए जाने पर योगी ने कहा कि ‘कानून अपना काम कर रहा है और इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है।’ उन्होंने कहा, उच्चतम न्यायालय इस मामले को देख रहा है और विशेष अनुसंधान दल इस पर पूरी निष्पक्षता से काम कर रहा है। राज्य सरकार का इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं है।

योगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष इस मामले का राजनीतिक लाभ लेना चाहता है और वह इसका इस्तेमाल ‘राजनीतिक शगूफे’ के तौर पर कर रहा है। मुख्यमंत्री लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे जहां उन्होंने पांच चुनावी रैलियों को संबोधित किया। लखीमपुर में आगामी 23 फरवरी को मतदान होगा। गोरखपुर नगर सीट से अपने चुनाव के बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा कि उन्हें इसकी चिंता नहीं है।

इस सवाल पर कि क्या उनकी प्रधानमंत्री बनने की भी कोई महत्वाकांक्षा है, योगी ने कहा, मैं भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी काम देती है, वह मैं करता हूं। मैंने कभी किसी पद या कुर्सी की चाहत नहीं रखी।’ मौजूदा विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुख्य प्रतिद्वंदी कौन है, इस सवाल पर योगी ने कहा, हमारे सामने कोई भी चुनौती नहीं है। बाकी दल दूसरे स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमारे पास 80 प्रतिशत मतदाताओं के बीच मजबूत जनाधार है।

बाकी दल बचे हुए 20 प्रतिशत के लिए एक दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि योगी की 80 बनाम 20 वाली टिप्पणी को राजनीतिक हलकों में हिंदुओं और मुसलमानों की आबादी से जोड़कर देखा गया था। उन्होंने कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर अपराधियों और माफिया तत्वों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी और प्रदेश में एक ओर विकास होगा जबकि दूसरी तरफ असामाजिक तत्वों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment