यूपी में तीसरे चरण में 61.61 फीसद मतदान

Last Updated 20 Feb 2022 10:37:53 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गये।


पंजाब में मतदाता अपना वोट डालने के बाद वोट का निशान दिखाते हुए।

मतदान समाप्त होने के साथ ही इस चरण के 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। शाम पांच बजे तक 61.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पांच बजे तक ललितपुर में सर्वाधिक 69.61 व कानपुर नगर में सबसे कम 56.14 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान की शुरुआत में कई जगहों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आयीं, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें बदलकर तत्काल मतदान शुरू करा दिया।

कुछ मतदान केन्द्रों पर बहिष्कार की भी खबर है। कहीं-कहीं दो पक्षों में मामूली झड़प की शिकायतें भी मिली हैं। मतदान के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच सम्बन्धित जिला मुख्यालयों में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रख दिया गया।

तीसरे चरण में प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराया गया। इन सीटों पर 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। ज्यादातर विधानसभा सीटों पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी के चलते कई स्थानों पर मतदान प्रभावित हुआ।

कानपुर में मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल से सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के आरोप में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय और भाजपा की युवा शाखा के पूर्व पदाधिकारी नवाब सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हाथरस के एक पोलिंग बूथ पर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment