पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने PM मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- बदला पूरा हुआ

Last Updated 07 May 2025 11:08:02 AM IST

पहलगाम आतंकवादी हमले के 14 दिन बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।


पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवेदी की भी मौत हुई थी। शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने बुधवार को अपने पति की मौत का ‘बदला’ लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। उनकी यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आई है।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें कानुपर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे।

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी, मंत्रियों और वायुसेना और सेना प्रमुख जनरल सहित सशस्त्र बलों के प्रमुखों को मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे और मेरे पूरे परिवार को प्रधानमंत्री मोदी और हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले किए, उससे हमारा भरोसा और मजबूत हुआ है।’’

ऐशान्या ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय सेना के हमले निश्चित रूप से आतंकवादियों को भविष्य में निर्दोष लोगों पर हमले करने से रोकेंगे।

उन्होंने फोन पर न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों को ‘‘पृथ्वी के आखिरी छोर तक पीछा करने’’ का वादा किया था। न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है और उन्हें न्याय मिला भी है।
 

भाषा
कानपुर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment