प्रधानमंत्री मोदी मिजोरम में 13 सितंबर को बैराबी-सैरंग रेलवे लाइन का करेंगे उद्घाटन

Last Updated 23 Aug 2025 02:37:30 PM IST

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर को बैराबी-सैरंग रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे।


इस रेलवे लाइन के उद्धघाटन के साथ ही आइजोल रेलवे मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हो जाएगा।

सैरंग राजधानी के निकट स्थित है। 

लालदुहोमा ने शुक्रवार को आइजोल में मिजोरम पुलिस सेवा संघ (एमपीएसए) के एक सम्मेलन में यह घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी 12 सितंबर को आइजोल पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले दिन यानी 13 सिंतबर को मोदी नई रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे।

लालदुहोमा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि सैरंग रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधा केंद्र में स्थापित किया जाएगा और राजधानी ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी। 

अधिकारियों के मुताबिक, 51.38 किलोमीटर लंबी यह रेलवे लाइन परियोजना केंद्र की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर में संपर्क और आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना है। 

नई रेलवे लाइन आइजोल को असम के सिलचर शहर और देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी, जिससे मिजोरम पूरी तरह से देश के रेलवे मानचित्र में शामिल हो जाएगा।

इंजीनियर इस रेलवे लाइन को एक अद्भुत उपलब्धि बता रहे हैं क्योंकि इस खंड में 12.8 किलोमीटर तक फैली 48 सुरंगें, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल शामिल हैं।

पुल संख्या 196 की ऊंचाई 104 मीटर है, जो कुतुब मीनार से भी ऊंचा है।

भाषा
आइजोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment