अर्जुन-इलावेनिल ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता गोल्ड

Last Updated 23 Aug 2025 01:57:16 PM IST

भारत के अर्जुन बाबूता और इलावेनिल वालारिवन ने यहां चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।


भारतीय जोड़ी ने चीन के डिंगके लू और शिनलु पेंग को 17-11 से हराया। 

चीनी जोड़ी शुरूआती दौर में आगे थी लेकिन भारतीय जोड़ी ने 9-5 और 10-1 के स्कोर से उबरते हुए शानदार वापसी करके स्वर्ण जीता।

इलावेनिल इससे पहले महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण जीत चुकी हैं।

भाषा
शिमकेंट (कजाखस्तान)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment