UP: यूपी के जालौन में कार और ट्रक की टक्कर, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

Last Updated 07 May 2025 11:49:48 AM IST

जालौन जिले के एट क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि दुर्घटना गिरथान गांव के पास तड़के करीब पांच बजे हुई जब बहराइच जिले के मोतीपुर निवासी बृजेश (42) कार से अपने परिवार के साथ झांसी की ओर जा रहे थे।

उसने बताया कि गिरथान गांव के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इस घटना में बृजेश, उनकी पत्नी प्रीति (40), बेटे आशुतोष (13), रिश्तेदार संगीता (33) तथा बृजेश की तीन माह की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

उसने बताया कि मानवी और नंदा नामक दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उरई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ितों के परिवार को इस घटना के बार में सूचना दे दी गई है।

उसने बताया कि संभवत: झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ और मामले की जांच की जा रही है।
 

भाषा
जालौन (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment