ब्रेक पर जाने के बाद फिल्मी दुनिया में लौटे विक्रांत मैसी, बोले- आराम का दौर खत्म, अब अधिक स्पष्टता है

Last Updated 03 Jul 2025 11:57:26 AM IST

अभिनेता विक्रांत मैसी कुछ समय के विराम के बाद फिल्मी दुनिया में लौट आए हैं और उनका मानना है कि व्यक्तिगत या पेशेवर जीवन में भविष्य को लेकर उनके सामने अब ज्यादा स्पष्टता है।


‘12वीं फेल’ से लोगों के दिलों पर छाने वाले मैसी ने पिछले साल अभिनय की दुनिया से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का ऐलान किया था ताकि वह अपने परिवार और सेहत पर ध्यान दे सकें। उन्होंने कहा कि इस विराम का मतलब यह कतई नहीं समझा जाना चाहिए कि उन्होंने अभिनय की दुनिया बिल्कुल ही छोड़ दी है।

मैसी ने ‘न्यूज एजेंसी’ से कहा, ‘‘अब विराम का दौर खत्म हो गया है। मैंने छह माह के लिए अभिनय की दुनिया से दूरी बनाई थी। अब मुझे हर चीज में पहले से कहीं ज्यादा स्पष्टता है, न सिर्फ मेरे पेशे में बल्कि मेरे निजी जीवन में भी। अभिनय मेरी जिंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा है, लेकिन मेरी जिंदगी के कुछ और पहलू भी हैं जो उतने ही महत्वपूर्ण है। अब बहुत कुछ स्पष्ट है।’’

अभिनेता ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपने एक साल के बेटे वरदान के साथ समय बिताया। साथ ही, उन्होंने अपनी सभी फिल्मों को दोबारा देखा और यह समझा कि किन-किन क्षेत्रों में उन्हें अपने अभिनय कौशल को बेहतर बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी सारी फिल्मों को कई बार देखा और उन बातों को गौर किया जो अब काम नहीं करतीं… मेरा मकसद खुद को एक बेहतर अभिनेता बनाना है। शारीरिक और मानसिक थकान के अलावा, मेरे अंदर एक ठहराव भी था।’’

मैसी ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि मैं अपने प्रदर्शन में स्थिर हो गया हूं और दोहराव हो रहा है। इसलिए, मैंने अपनी सभी फिल्में देखीं और ऐसी चीजों पर गौर किया जिन्हें मैं ज्यादा बेहतर कर सकता था। मैंने खूब आराम किया है। अगले साल मैं जिन फिल्मों की शूटिंग करूंगा, उनके साथ आगे बढ़ने के लिए एक नया दृष्टिकोण है।’’

मैसी ने इस बात पर बल दिया कि जब किसी के पास परिवार हो तो जीवन में एक बेहतर संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी हो जाता है।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment