सहारनपुर के छात्र की धमकी पर पुलिस की कार्रवाई, किया गिरफ्तार

Last Updated 27 Dec 2023 04:25:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवबंद थाना क्षेत्र स्थित दारुल उलूम मदरसा के एक छात्र ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बहुत जल्दी इन्शा-अल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा।" छात्र की पहचान मोहम्मद तलहा मज़हर के रूप में हुई है


सहारनपुर के छात्र की धमकी पर पुलिस की कार्रवाई, किया गिरफ्तार

वह मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर के सरायकेला का रहने वाला है। वह देवबंद के दारुल उलूम मदरसे का छात्र है। मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र ने धमकी भरा पोस्ट मंगलवार की रात एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया। एक्स के एक यूजर अवकुश सिंह ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए आतंकी हमले का अलर्ट लिखा।

इस पोस्ट के बाद सहारनपुर पुलिस हरकत में आई और उन्होंने देवबंद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एक युवक के सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी मिली थी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

आईएएनएस
सहारनपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment