सौर ऊर्जा से रोशन होंगे यूपी के मेडिकल कॉलेज

Last Updated 27 Dec 2023 04:20:00 PM IST

यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेज सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख भवनों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस पहल से बिजली बिल के खर्च में भी कमी लाई जा सकेगी।


सौर ऊर्जा से रोशन होंगे यूपी के मेडिकल कॉलेज

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोलर पैनल लगने से बिजली की बचत होगी। संस्थानों को आर्थिक बचत भी होगी। संस्थानों में निर्बाध बिजली आपूर्ति भी बनी रहेगी। बिजली के अभाव में उपचार थमने की आशंका कम होगी। मेडिकल संस्थान यूपीनेडा के अफसरों से ऊर्जा क्रय अनुबंध भी कर सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई मेडिकल संस्थानों ने इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किए हैं। इसमें लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, मेरठ मेडिकल कॉलेज समेत अन्य मेडिकल संस्थान शामिल हैं।

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment