पंचतत्व में विलीन हुए सहारा इंडिया परिवार के कार्यकारी निदेशक श्री अशोक रॉय चौधरी

Last Updated 27 Dec 2023 01:27:48 PM IST

सहारा इंडिया परिवार के कार्यकारी निदेशक श्री अशोक रॉय चौधरी (76 वर्ष) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार की सुबह सहारा हास्पिटल में निधन हो गया।


पंचतत्व में विलीन हुए अशोक रॉय चौधरी

सोमवार को अपराह्न बैंकुठ धाम पर सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठजनों और बड़ी संख्या में कर्तव्ययोगी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में श्री चौधरी का अंतिम संस्कार बैकुंठधाम में किया गया।

श्री चौधरी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनकी बड़ी पुत्री श्रीमती प्रियंका सरकार और छोटी पुत्री सुश्री शिवांका रॉय चौधरी ने अश्रुपूरित नेत्रों के साथ दी।

मृदु स्वभाव और हंसमुख व्यक्तित्व के धनी और सहारा इंडिया परिवार के सदस्यों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय श्री अशोक रॉय चौधरी सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चैयरमैन ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा के बहनोई और सहारा इंडिया परिवार की कार्यकारी निदेशक कुमकुम रॉय चौधरी के पति थे।

सहारा हास्पिटल में हुए निधन के बाद श्री चौधरी का पार्थिव शरीर उनके न्यू हैदराबाद स्थित आवास पर लाया गया।

वहां सहारा इंडिया परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती स्वप्ना रॉय, उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री ओपी श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक श्री अभिजीत सरकार, वरिष्ठ सलाहकार श्री अनिल विक्रम सिंह, अधिशासी निदेशक श्री एसबी सिंह, अधिशासी निदेशक श्री अलख सिंह, डिप्टी डायरेक्टर श्री संदीप दास गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य श्री सम्राट नियोगी समेत बड़ी संख्या में सहारा इंडिया परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंतिम यात्रा शुरू होने से पहले श्री चौधरी की पत्नी श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी ने उनके मुख में तुलसी दल व गंगाजल समर्पित कर अपने जीवन साथी को अंतिम प्रणाम किया। अंतिम यात्रा अपराह्न 2:30 बजे आवास से बैकुंठ धाम के लिए रवाना हुई।

बैकुंठ धाम पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से श्री अशोक रॉय चौधरी को अंतिम विदाई दी। श्री चौधरी को सहारा इंडिया परिवार में सदैव सम्मान के साथ याद किया जाता रहेगा।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment