Kanpur की फिज़ाओ में गूँजी "अटल काव्यांजलि" कविताओं में अयोध्या, श्रीराम, देश की मिट्टी, और ओज़ की आयी महक

Last Updated 27 Dec 2023 06:32:11 PM IST

कानपुर : श्रीराम सेवा मिशन के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में अटल काव्यांजलि के नाम से आयोजित भव्य कवि सम्मेलन में देश भर से जाने माने कवियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं केंद्र सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रज्वलन कर "अटल काव्यांजलि" कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।


Kanpur की फिज़ाओ में गूँजी "अटल काव्यांजलि"

श्रीराम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक सचिन अवस्थी व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शुभम अवस्थी ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडे को 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। श्रीराम सेवा मिशन के संरक्षक रमेश अवस्थी ने कवि सम्मेलन में पहुंचे अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।

अटल काव्यांजलि कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जाने माने कवि विष्णु सक्सेना और कविता तिवारी समेत कई विश्व प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। सम्मेलन में देश भर से पहुंचे वरिष्ठ कवियों में शुमार कवि विष्णु सक्सेना की रचनाओं में "खुद की परछाइयां जब खुद से बड़ी हो जाएं तो उसका सूरज डूबने वाला होगा", करो भला जो किसी का तो याद मत रखना, करे भला तुम्हारा तो उसको भूल मत जाना। जो हाथ थाम लो वो फिर न छूटने पाए, प्यार की दौलतेँ न कोई लूटने पाए। जब भी छू लो आसमान तो ध्यान ये रखना,जमीं से पांव का रिश्ता न टूटने पाए जैसी काव्य रचनाओं ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया, वहीं कवि गौरव चौहान की देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं ने गुलाबी सर्दी में गर्माहट पैदा कर श्रोताओं की जमकर वाहवाही बटोरी । शिखा दीप्ति ने "शारदे वरदे सजा दे राग वीणा वरदायनी, मेरे स्वर में सुर मिला दे आज वीणा वरदायनी" कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी ।

कवि सम्मेलन में पहुंची कवियत्री कविता तिवारी की रचनाओं में क्षितिज तक शौर्य गूंजेगा, शहीदों की करो पूजा तो हिंदुस्तान गूंजेगा पर उत्साहित श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई। शहर के जाने माने देश विदेश में ख्याति प्राप्त हास्य कवि हेमंत पांडे की गुदगुदाती रचनाओं ने श्रोताओं को लोटपोट कर दिया, वहीं युवा कवि अमित शर्मा, अमन अक्षर, डॉ. श्लेष गौतम की कविताओं का भी श्रोताओं ने खूब जमकर लुत्फ उठाया, श्रोताओं से खचाखच भरे आडिटोरियम में अटल काव्यांजलि के दौरान साहित्य से जुड़े लोग भी सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। कवि सम्मेलन में साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ साहित्यकार एमेरिटस प्रोफेसर 91 वर्षीय प्रोफेसर गिरिजा शंकर को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और कार्यक्रम आयोजक रमेश अवस्थी ने शाल ओढ़ाकर "अटल साहित्य सम्मान" देकर उनको सम्मानित किया।

आयोजक रमेश अवस्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम की प्रदेश भर में चर्चा की जा रही है। अटल जी की जयंती पर अटल काव्यांजलि का आयोजन 2007 से लगातार  आयोजित किया जा रहा है। कवि और साहित्यकार के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित यह कार्यक्रम उनको बड़ी श्रद्धाजंलि है। अटल जी वास्तव में एक बड़े प्रतिभावान कवि थे जिनकी बातें समाज सुधार में आमजन को आज भी प्रेरित करती हैं।



कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारी उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला और महापौर प्रमिला पांडे ने "अटल काव्यांजलि" कार्यक्रम में पधारे कवियों को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, कल्याणपुर से विधायक नीलिमा कटियार, गोविंद नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी, किदवई नगर से विधायक महेश त्रिवेदी घाटमपुर से विधायक सरोज कुरील, उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडे, आकाश शुक्ला, जिलाउपाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव पाठक बॉबी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, पूर्व विधायक बालचंद्र मिश्रा, ज्योतिषाचार्य देवानन्द तिवारी, भाजपा नेता अनूप तिवारी, अनिल त्रिपाठी, डॉ. संतोष बर्मन, सुनीति पांडे ने कवियों द्वारा पेश की गई रचनाओं पर उनका खूब उत्साहवर्धन किया।

देर रात तक चले कवि सम्मेलन "अटल काव्यांजलि" का समापन भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कवियों का धन्यवाद ज्ञापित कर के किया। इस दौरान कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस् बाजपेई, महामंत्री शैलेश अवस्थी, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, भूपेश अवस्थी, विकास तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।

समयलाइव डेस्क
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment