Conversion Case : 3 दिन की रिमांड पर बद्दो से की कई एजेंसियों ने पूछताछ

Last Updated 27 Jun 2023 07:50:20 PM IST

गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले में पुलिस को कोर्ट से शाहनवाज खान उर्फ बद्दो की रिमांड मिली थी। पुलिस को 23 जून से लेकर 3 दिनों की पुलिस रिमांड की परमिशन कोर्ट ने दी थी।


शाहनवाज खान उर्फ बद्दो से की कई एजेंसियों ने पूछताछ

पुलिस ने तीन दिनों में शाहनवाज खान उर्फ बद्दो से अपने कई सवालों के जवाब पूछे। इसके साथ-साथ पुलिस ने कई डाटा रिकवर किया है, जिनके आधार पर पुलिस जल्द ही बद्दो पर एनएसए लगाने की कार्रवाई भी कर सकती है।

सूत्रों की मानें तो पुलिस ने बद्दो के पाकिस्तानी कनेक्शन को जोड़ लिया है। पुलिस को पाकिस्तान से मेल के जरिए बद्दो की बातों का भी पता चला है। पुलिस ने पुख्ता सबूत जुटाए हैं। सबूतों के लिए पुलिस ने बद्दो के मोबाइल और लैपटॉप को पहले ही फॉरेंसिक के पास डाटा रिकवर होने के लिए भेज दिया था।

जानकारी के मुताबिक रिमांड के दौरान पुलिस ने बद्दो से कई घंटे सवालात किये। पुलिस के साथ एनआईए ने भी बद्दो से कई सवाल पूछे हैं और उससे जानकारी जुटाई है। अभी तक 4 बच्चों के धर्मांतरण का मामला सामने आ चुका है और उससे जुड़े पुख्ता सबूत मिले हैं। बद्दो के पाकिस्तान से भी संबंध का पता चल चुका है। ईमेल के जरिए ही बद्दो पाकिस्तान में बैठे लोगों से संपर्क करता था। 3 दिन की पुलिस रिमांड के बाद बद्दो को वापस जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, 30 मई को गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण से जुड़े एक मामले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद से एक मौलवी और फिर महाराष्ट्र से शाहनवाज खान उर्फ बद्दो, जो इस धर्मांतरण केस का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, को गिरफ्तार किया था।

शुरुआती तौर पर इस केस में चार नाबालिग लड़कों के धर्मांतरण का मामला पकड़ में आया था। इसके बाद पुलिस को कई और राज्यों से इनपुट मिले थे कि वहां पर भी धर्मांतरण के कई मामले सामने आए हैं। गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण करने का यह मामला काफी तूल पकड़ चुका है। इस मामले में देश की कई एजेंसियां भी जांच कर रही हैं।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment