सोनभद्र में तालाब में नहाने गए बालक-बालिका की डूबने से मौत

Last Updated 08 May 2023 09:29:21 AM IST

सोनभद्र जिले में बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में तालाब में नहाने गये आठ वर्ष के एक बालक और 11 वर्ष की बालिका की डूबने से मौत हो गयी।


पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे।
 पुलिस उप निरीक्षक आर एस शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चपकी गांव निवासी विनय कुमार की पुत्री रेखा कुमारी (11) व रमेश कुमार का आठ वर्षीय पुत्र सचिन रविवार शाम गांव के और बच्चों के साथ तालाब में नहाने गये थे।

शर्मा ने बताया कि सभी बच्चे तालाब में नहा रहे थे तभी सचिन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उन्होंने कहा कि भाई को डूबता हुआ देख चचेरी बहन रेखा उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चली गई और वह भी डूबने लगी।

अन्‍य बच्चों द्वारा सूचना देने पर परिजन तालाब के पास पहुंचे और बच्‍चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा
सोनभद्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment