तेजस्वी के दावे की जांच में जुटा EC, निर्वाचन आयोग ने राजद नेता से मांगा EPIC नम्बर

Last Updated 04 Aug 2025 09:55:14 AM IST

निर्वाचन आयोग ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव से उस मतदाता पहचान पत्र को ‘‘जांच के लिए सौंपने’’ को कहा, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वह उनके पास है, जबकि वह ‘‘आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया’’ था।


राजद के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित ‘मसौदा मतदाता सूची’ में उनका नाम नहीं है। 
एक प्रेस वार्ता के दौरान, पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने अपने फोन को एक बड़ी स्क्रीन से जोड़ा और ऑनलाइन अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबर खोजने की कोशिश की, जिससे परिणाम आया कि ‘कोई रिकॉर्ड नहीं मिला’।

संबंधित अधिकारियों द्वारा खंडन किए जाने पर उन्होंने आरोप लगाया कि उनका मतदाता पहचान पत्र नंबर ‘‘बदला हुआ’’ था। पूर्व उपमुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में पटना सदर के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट सह दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने कहा, ‘हमारी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दो अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने जिस ईपीआईसी नंबर का ज़िक्र किया था, वह आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया था। इसलिए आपसे अनुरोध है कि विस्तृत जांच के लिए ईपीआईसी कार्ड की मूल प्रति हमें सौंप दें।’ इसके बाद राजद नेता ने आरोप लगाया कि उनका ईपीआईसी नंबर ‘बदल दिया गया’ है, लेकिन जिला मजिस्ट्रेट ने इस दावे को खारिज कर दिया। 

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘मतदाता सूची में ईपीआईसी नंबर वही है जो विपक्ष के माननीय नेता ने 2020 के विधानसभा चुनावों में अपने हलफनामे में प्रस्तुत किया था। यदि उनके पास किसी अन्य नंबर वाला कोई अन्य ईपीआईसी कार्ड भी है, तो यह जांच का विषय है।’’

इस बीच, यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य में राजग के प्रवक्ता अजय आलोक (भाजपा), नीरज कुमार (जदयू) और राजेश भट्ट (लोजपा रामविलास) सहित अन्य ने राजद नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यादव पर दो ईपीआईसी कार्ड रखने के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए, जिसकी अनुमति नहीं है। 

राजग पदाधिकारियों ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वे उनके (तेजस्वी के) गठबंधन सहयोगी राहुल गांधी से जानना चाहते हैं कि क्या राजद नेता द्वारा की गयी यह ‘‘धोखाधड़ी’’ वह ‘‘परमाणु बम’’ है, जिससे वह निर्वाचन आयोग को धमकी दे रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया था कि उनकी पार्टी के पास निर्वाचन आयोग द्वारा भाजपा के लिए की गई ‘‘वोट चोरी’’ को साबित करने के लिए सबूतों का एक ‘‘परमाणु बम’’ है।

तेजस्वी यादव ने किया अपराध : भाजपा

भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि राजद के नेता तेजस्वी यादव ने दो मतदाता पहचान पत्र रखकर अपराध किया है। 

भाजपा ने विपक्षी दल के नेता पर ऐसे वक्त हमला किया है जब एक दिन पहले आयोग ने उनके (यादव के) इस दावे का खंडन किया था कि बिहार में मसौदा मतदाता सूची से उनका नाम गायब है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में पूछा, ‘कांग्रेस और राजद पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं..क्या आपने (यादव) शपथ लेकर झूठ बोला था?

क्या आपने निर्वाचन आयोग के सामने गलत तथ्य पेश किए थे?’ पात्रा ने कहा कि राजद नेता ने 2020 के चुनावी हलफनामे में जो मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत किया था, वह शनिवार को उनके द्वारा बताए गए उस पहचान पत्र से अलग था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कवायद के बाद तैयार मतदाता सूची से उनका नाम गायब है।

भाषा
पटना/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment