भारत, अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही: गोयल

Last Updated 18 Sep 2025 08:25:28 PM IST

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच 16 सितंबर को भारतीय आधिकारिक दल के साथ दिन भर की बातचीत के लिए नयी दिल्ली में थे।

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है। यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है। भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं। बातचीत में अच्छी प्रगति है...।’’

गोयल ने कहा, ‘‘बातचीत जारी है... अमेरिका हमारा विश्वसनीय साझेदार है।’’

वाणिज्य मंत्रालय कह चुका है कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिकी टीम के साथ दिन भर की चर्चा सकारात्मक रही और दोनों पक्ष समझौते को जल्द और पारस्परिक रूप से लाभकारी रूप से पूरा करने के लिए प्रयास करने पर सहमत हुए।

अमेरिकी अधिकारियों के साथ सात घंटे की बैठक के बाद मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘‘पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने के प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया है।’’

अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया है। इस लिहाज से यह बातचीत महत्वपूर्ण थी।

भाषा
अबू धाबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment