हरदोई के हिट एंड ड्रैग केस में ड्राइवर को जेल

Last Updated 08 Jan 2023 08:49:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नौवीं कक्षा के छात्र को टक्कर मार कर करीब दो किलोमीटर तक घसीटने वाली कार के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


यूपी के हिट एंड ड्रैग केस में ड्राइवर को जेल

टक्कर मारने और घसीटने की यह घटना शनिवार को तब हुई, जब साइकिल से ट्यूशन क्लास जा रहे केतन को एक कार ने टक्कर मार दी, वह उसके फेंडर में फंस गया और दो किलोमीटर तक घिसटता चला गया, जिससे उसके पैर टूट गए।

स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) संजय कुमार पांडे ने कहा, जब केतन अमर जवान चौराहे पर पहुंचा, तो उसकी साइकिल कार से टकरा गई।

साइकिल कार के पिछले हिस्से में फंस गई, लेकिन चालक जितेंद्र नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा और केतन को घसीटता रहा।

उसके दोस्तों ने शोर मचाया और ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गति बढ़ाता रहा। बाद में उसे रोका गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएचओ ने कहा, लड़के के बाएं पैर में कई फ्रैक्च र हैं। केतन के पिता हरिओम एक किसान हैं।

उन्होंने कहा, ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वह नशे में नहीं था। वाहन एक स्थानीय व्यवसायी जगवीर सिंह का है और जितेंद्र उसका ड्राइवर है।

आईएएनएस
हरदोई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment