‘वांटेड’ याकूब कुरैशी बेटे के साथ दिल्ली से गिरफ्तार
Last Updated 08 Jan 2023 08:09:43 AM IST
उप्र पुलिस ने 25 हजार के इनामी मीट कारोबारी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
![]() ‘वांटेड’ याकूब कुरैशी बेटे के साथ दिल्ली से गिरफ्तार |
पुलिस अधीक्षक (अपराध) अमित कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि याकूब और इमरान को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है।
कुमार के मुताबिक, 31 मार्च 2022 को मेरठ के खरखौदा थाना में दर्ज मामले के अनुसार अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में मांस की पैकिंग और प्रसंस्करण का अवैध कारोबार किया जा रहा था, जिसके लिए अभियुक्तों के पास कोई लाइसेंस नहीं है।
उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान कई दिनों से फरार थे।
उपरोक्त मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत उनके खिलाफ खरखोदा थाना में 11 नवंबर 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया था।
| Tweet![]() |