उच्चतम न्यायालय ने कुत्तों के काटने से रेबीज की घटनाओं संबंधी एक खबर पर स्वत: लिया संज्ञान

Last Updated 28 Jul 2025 01:19:19 PM IST

उच्चतम न्यायालय ने कुत्तों के काटने से रेबीज होने की घटनाओं के बारे में मीडिया में आयी एक खबर पर सोमवार को स्वत: संज्ञान लिया।


उच्चतम न्यायालय ने कुत्तों के काटने से रेबीज की घटनाओं संबंधी एक खबर पर स्वत: लिया संज्ञान

न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने एक अंग्रेजी दैनिक अखबार के दिल्ली संस्करण में सोमवार को प्रकाशित समाचार को ‘‘बहुत परेशान करने वाला और चिंताजनक’’ बताया।

पीठ ने कहा, ‘‘समाचार में कुछ चिंताजनक और परेशान करने वाले आंकड़े और तथ्य हैं।’’

इसमें कहा गया है कि हर दिन शहर और इसके बाहरी इलाकों में कुत्तों के काटने की सैकड़ों घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे रेबीज हो रहा है और अंततः बच्चे एवं बुजुर्ग इस भयानक बीमारी का शिकार हो रहे हैं।

पीठ ने कहा, ‘‘हम इस समाचार पर स्वत: संज्ञान लेते हैं।’’

उसने कहा, ‘‘उचित आदेश के लिए इस निर्णय को समाचार रिपोर्ट के साथ भारत के प्रधान न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाए।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment