चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
Last Updated 20 Oct 2022 07:23:26 AM IST
नोएडा में एक चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान। नोएडा के सेक्टर 63 के पास फोर्टिस अस्पताल के बगल में एक चलती कार में अचानक आग लग गई।
![]() चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान |
जिसके बाद उसमें सवार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और काजल कर खाक हो गई। इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। आग लगने यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-63 क्षेत्रांतर्गत समय करीब 9:00 बजे जिंजर होटल कट के पास एक हुंडई एक्सेंट टैक्सी कार में फाल्ट होने के कारण आग लग गई। जिस पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग को बुझा दिया गया है।
थाने की पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, फिलहाल गाड़ी को रास्ते से हटवा दिया है।
| Tweet![]() |