अखिलेश यादव ने पिता की अस्थियां संगम में विसर्जित कीं
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को यहां संगम में अपने पिता दिवंगत मुलायम सिंह यादव का अस्थि विसर्जन किया।
![]() प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव संगम में अपने पिता दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थि विसर्जन करते हुए। |
अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव और भाई प्रतीक यादव भी अस्थि विसर्जन के दौरान संगम तट पर मौजूद थे।
संगम तट पर प्रतीक यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘पूरा देश उनके पिता दिवंगत मुलायम सिंह यादव को याद कर रहा है।
नेता जी की सियासी विरासत बहुत बड़ी है जिसे अखिलेश भैया आगे बढ़ा रहे हैं। नेता जी ने पिता के तौर पर बहुत कुछ सिखाया है. बहुत कुछ दिया है। उनकी शिक्षा हमेशा हमारे साथ रहेगी।’ अखिलेश और शिवपाल के बीच रिश्ते सुधरने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि आज संगम में अस्थि विसर्जन के दौरान अखिलेश यादव, उनके बेटे अजरुन और बेटी अदिति, चचेरे भाई धम्रेंद्र यादव, रामगोपाल के बेटे और फिरोजाबाद से सांसद अक्षय प्रताप और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप मौजूद थे।
संगम पर इस दौरान अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव मौजूद नहीं थीं। हालांकि, सोमवार को हरिद्वार में गंगा में अस्थि विसर्जन के दौरान डिंपल अपने पति अखिलेश यादव के साथ मौजूद थीं।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का गत 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
अगले दिन सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
| Tweet![]() |