दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छात्रों को रियायती मेट्रो पास का वादा किया

Last Updated 01 Sep 2025 08:06:16 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार छात्रों के लिए रियायती मेट्रो पास की लंबे समय से चली आ रही मांग को जल्द ही पूरा करेगी। साथ ही, उन्होंने युवाओं से किसी उद्देश्य से जुड़कर अपने कॉलेज जीवन को ‘और भी यादगार’ बनाने का आग्रह किया।


दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के वार्षिक कार्यक्रम ‘स्वयंसिद्ध 2025’ को संबोधित करते हुए, रेखा ने एक छात्र कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के अपने सफर को याद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी डॉक्टर या इंजीनियर जैसा बड़ा बनने का सपना नहीं देखा था। मेरे परिवार में, लड़कियों के लिए नौकरी करना भी संभव नहीं था, लेकिन जब मैं दौलतराम कॉलेज की छात्रा के रूप में एबीवीपी में शामिल हुई, तो मैने महीनों तक चली एक हड़ताल में हिस्सा लिया। तभी मुझे डूसू के बारे में पता चला और मुझे एहसास हुआ कि कैसे सक्रियता समस्याओं का समाधान कर सकती है।’’

गुप्ता ने कहा कि छात्र राजनीति के दिनों ने उनके करियर को आकार दिया।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘अपने कॉलेज के छात्रों की बात सुनने से लेकर डूसू के जरिए पूरे विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रतिनिधित्व करने तक, मेरी यात्रा वहीं से शुरू हुई और आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में यहां पहुंची हूं। आप भी किसी अभियान से जुड़कर अपने कॉलेज जीवन को और यादगार बना सकते हैं और किसी अभियान से जुड़ने का मतलब है एबीवीपी से जुड़ना।’’

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुये आतंकवादी हमले के बाद सीमा पार आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए रेखा ने कहा, ‘‘जब दो महिला कमांडरों ने पूरे देश को (सैन्य अभियान के बारे में) जानकारी दी, तो हम सभी को गर्व महसूस हुआ। हर लड़की ऐसी अधिकारी बन सकती है। आसमान ही आसमान है।"

रियायती मेट्रो पास की मांग पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘‘जो वादा अब तक पूरा नहीं हुआ, भरोसा रखिए, आपकी बड़ी बहन आपके लिए यह काम करेगी। दिल्ली सरकार रियायती मेट्रो पास सुनिश्चित करेगी।’’

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की निवर्तमान सचिव और एबीवीपी नेता मिर्तविंदा कर्णवाल ने कहा कि छात्र संगठन पिछले 10 सालों से मेट्रो पास की माँग कर रहा है।

उन्होंने कहा, "पिछली (आप) सरकार (दिल्ली में) ने हमारी मांग कभी नहीं सुनी, लेकिन हमारी पूर्व छात्रा और वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आखिरकार हमें उम्मीद दी है।"

"स्वयंसिद्ध" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए छात्राओं को सम्मानित करना है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment