यूपी: कुशीनगर में शिक्षा के मंदिर बना मदिरालय, पुलिस ने जब्त की भरी मात्रा में शराब; प्रधानाचार्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तमकुहीराज थानाक्षेत्र के मुकुंदपुर स्थित संविलियन विद्यालय मोहन बसडिला के कक्ष में भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ है।
![]() |
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में मोहन बसडीला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर में भारी मात्रा में शराब मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को बताया गया कि स्कूल को शराब का गोदाम बनाने की इस घटना पर संज्ञान लेते हुए बीएसए ने स्कूल के प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हैरत की बात यह है कि स्कूल के प्रधानाचार्य को पता ही नहीं कि विद्यालय की रसोई को शराब का गोदाम बना दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सरकारी स्कूल की रसोई से 52 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुयी है।
इसे शराब कारोबारियों का दुस्साहस माना जा रहा है कि शराब रखने के लिए स्कूल की किचन का इस्तेमाल किया गया। जिले के सिरोही विकासखंड के मोहन बसडीला गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को दोपहर में बच्चों ने स्कूल किचन का ताला लगा देखा। किचन की खिड़की से बच्चों ने देखा कि उसके अंदर कार्टून में कुछ रखा हुआ है। बच्चों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी।
| Tweet![]() |